मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू के तत्वावधान में मंगलवार से मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत केपी काॅलेज में 3 दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टुनामेंट का शुभारंभ किया गया था।
गुरूवार को टुनामेंट का फाइनल मैच टीपी काॅलेज बनाम केपी काॅलेज टीम के बीच खेला गया। जिसमें केपी काॅलेज टीम के खिलाड़ियों ने संघर्ष करते हुए 2 गोल कर टीपी काॅलेज टीम को पराजित कर विजेता ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया। हलांकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर संघर्ष किया। फिर भी टीपी काॅलेज टीम के खिलाड़ियों द्वारा एक भी गोल करने में सफलता हासिल नहीं की गई ।
विजेता टीम केपी काॅलेज को कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय ने ट्राॅफी प्रदान किया। उपविजेता टीम टीपी काॅलेज को प्रतिकुलपति डॉ फारूक अली और प्राचार्य डॉ राजीव मल्लिक ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान किया।
टुनामेंट निर्णायक राजकुमार यादव, लाइनमैन आनंद राज और सोनेलाल हेम्ब्रम थे। कमेंट्री सुशील कुमार, स्कोर इन्दु कुमार ने किया। मौके पर कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय ने दोनों टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढाया। उन्होंने कहा कि किसी भी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त बीएनएमयू को गौरवान्वित करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का। इस दौरान केपी काॅलेज शिक्षकों और कर्मियों की कमी के सवाल पर कुलपति ने बताया कि चार नये शिक्षक बहाल किये हैं। धीरे धीरे जो भी समस्याएँ हैं उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों से क्लास करने का अनुरोध किया।
इससे पहले काॅलेज परिवार ने आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया। मौके पर बीएनएमयू खेल परिषद सचिव डॉ अब्दुल फजल, बीएनएमयू खेल परिषद संयुक्त सचिव डॉ शंकर प्रसाद मिश्र, प्रो मंसूर अली, रविन्द्र यादव, प्रधान सहायक निरज कुमार निराला, लेखापाल देवाशीष देव, छात्र संघ अध्यक्ष संत कुमार, कुणाल कुमार, गजेन्द्र दास, महेन्द्र यादव, संत कुमार, निरज कुमार सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे।