
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा
मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू के तत्वावधान में मंगलवार से केपी काॅलेज में 3 दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टुनामेंट का शुभारंभ किया गया है।
उद्घाटन मैच एएलवाई काॅलेज त्रिवेणीगंज और काॅमर्स काॅलेज मधेपुरा के बीच खेला गया। जिसमें एएलवाई काॅलेज त्रिवेणीगंज टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल दागे। काॅमर्स काॅलेज टीम के खिलाड़ियों ने एक भी गोल नहीं कर पाए। हलांकि शुरू से ही एएलवाई काॅलेज त्रिवेणीगंज टीम के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा। जिस कारण काॅमर्स काॅलेज टीम को टुनामेंट से बाहर होना पड़ा। त्रिवेणीगंज टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर टुनामेंट में जगह बना लिया।
