मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू के तत्वावधान में मंगलवार से केपी काॅलेज में 3 दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टुनामेंट का शुभारंभ किया गया है।
उद्घाटन मैच एएलवाई काॅलेज त्रिवेणीगंज और काॅमर्स काॅलेज मधेपुरा के बीच खेला गया। जिसमें एएलवाई काॅलेज त्रिवेणीगंज टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल दागे। काॅमर्स काॅलेज टीम के खिलाड़ियों ने एक भी गोल नहीं कर पाए। हलांकि शुरू से ही एएलवाई काॅलेज त्रिवेणीगंज टीम के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा। जिस कारण काॅमर्स काॅलेज टीम को टुनामेंट से बाहर होना पड़ा। त्रिवेणीगंज टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर टुनामेंट में जगह बना लिया।
इससे पहले टुनामेंट का उद्घाटन बीएनएमयू खेल परिषद सचिव डॉ अब्दुल फजल और केपी काॅलेज प्राचार्य डॉ राजीव मल्लिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष बीएनएमयू के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टुनामेंट का आयोजन किया जाता है। केपी काॅलेज परिवार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक राजकुमार यादव, लाइनमैन आनंद राज और सोनेलाल हेम्ब्रम थे। कमेंट्री सुशील कुमार, स्कोर इन्दु कुमार ने किया।
मौके पर बीएनएमयू खेल परिषद संयुक्त सचिव डॉ शंकर प्रसाद मिश्र, डॉ रामकृष्ण यादव, पीटीआई राकेश कुमार, नपं पार्षद रामजी साहा, प्रो शब्बीर अहमद, उपेन्द्र नारायण चौपाल, प्रो मंसूर अली, रविन्द्र यादव, निरज कुमार, रौशन कुमार, भास्कर यादव, अमित यादव, संत कुमार, कुणाल कुमार सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे।