
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार: मंगलवार को जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में जाप छात्र परिषद का प्रतिनिधि मंडल ओबीसी छात्रावास को जल्द चालू करवाने को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृन्दा लाल से मिलकर मांग पत्र सौंपा।
जाप छात्र विवि अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश व नीतीश राणा ने कहा कि जाप छात्र परिषद के लंबे संघर्ष के बाद छात्रावास खाली तो हुआ लेकिन छात्रों के रहने लायक नही बन पाया है। जिसके लिए हमलोगों ने समय-समय पर जिला कल्याण पदाधिकारी से मिलकर अवगत कराते रहे हैं, लेकिन उनके ओर से कोई भी करवाई नही किया गया है, जो बेहद दुखद है।
