मधेपुरा : स्नातकोत्तर नामांकन के नाम पर छात्रों से अतिरिक्त 110 रुपया लेने वाले कॉलेजों पर होगी कारवाई – कुलसचिव

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत एमएलटी कॉलेज सहरसा सहित अन्य महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर नामांकन के नाम पर अतिरिक्त 110 रुपया छात्र छात्राओं से वसूलने का मामला सामने आया है। सोमवार को यह मामला तब प्रकाश में तब आया जब जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय बंदी के उपरांत कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता किया जा रहा था।

 

देखें वीडियो :

Sark International School

जाप छात्र नेताओं से वार्ता करने के दौरान एमएलटी कॉलेज सहरसा के छात्र-छात्राएं कुलसचिव के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची. मौके पर छात्र-छात्राओं ने कुलसचिव को बताया कि जब यूएमआईएस पोर्टल के द्वारा उन लोगों से आवेदन के लिए तीन सौ रुपये  लिया गया था तो नामांकन के नाम पर महाविद्यालय के द्वारा 110 रुपया क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन लोगों से नामांकन के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है। साथ ही जब महाविद्यालय प्रशासन से इस मामले को लेकर बातचीत की जाती है तो वह प्रोस्पेक्टस का हवाला देते हैं। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा यह कहा जाता है कि नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टर्स लेना अनिवार्य है। छात्र छात्राओं को नामांकन का भय दिखाकर जबरन उन्हें प्रोस्पेक्टस थमाया जाता है।

विज्ञापन

 छात्र-छात्राओं ने कहा कि अगर उन्हें प्रोस्पेक्टस दीया भी जा रहा है तो दो साल पूर्व का क्यों दिया जा रहा है। प्रोस्पेक्टस के मुख्य पृष्ठ पर आज भी प्राचार्य का नाम एवं फोटो एमएलटी कॉलेज सहरसा के पूर्व प्राचार्य सह टीपी कॉलेज मधेपुरा के वर्तमान प्राचार्य डा केपी यादव का लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब छात्र छात्राएं इस मामले को लेकर विरोध करते हैं तो उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने की सलाह दी जाती है।  छात्र-छात्राओं की सारी बातों को सुनकर मौके पर मौजूद डीएसडब्ल्यू डा शिव मुनि यादव ने तुरंत एमएलटी कॉलेज सहरसा के प्राचार्य से बात की,  प्राचार्य से बात करने के दौरान प्राचार्य ने भी स्वीकारा की छात्र-छात्राओं से 110 रूपया लिया जा रहा है।  इसके बाद डीएसडब्ल्यू ने प्राचार्य को सख्त निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं से कोई भी अतिरिक्त राशि नहीं ली जाए।

 कुलसचिव कार्यालय में पूर्व से मौजूद सदर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने भी छात्र छात्राओं से लिए गए 110 रुपये पर चिंता जताई। थानाध्यक्ष ने कहा की छात्र छात्राओं से इस तरह जबरन 110 रूपया लेना आर्थिक गमन का मामला बनता है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से इस मामले को लेकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही। इस बाबत कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद यादव ने थानाध्यक्ष की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर एमएलटी कॉलेज सहरसा के प्राचार्य पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर राजश्री, नेहा, पूजा, शिखा, आशुतोष मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School