
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत एमएलटी कॉलेज सहरसा सहित अन्य महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर नामांकन के नाम पर अतिरिक्त 110 रुपया छात्र छात्राओं से वसूलने का मामला सामने आया है। सोमवार को यह मामला तब प्रकाश में तब आया जब जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय बंदी के उपरांत कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता किया जा रहा था।
देखें वीडियो :
जाप छात्र नेताओं से वार्ता करने के दौरान एमएलटी कॉलेज सहरसा के छात्र-छात्राएं कुलसचिव के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची. मौके पर छात्र-छात्राओं ने कुलसचिव को बताया कि जब यूएमआईएस पोर्टल के द्वारा उन लोगों से आवेदन के लिए तीन सौ रुपये लिया गया था तो नामांकन के नाम पर महाविद्यालय के द्वारा 110 रुपया क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन लोगों से नामांकन के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है। साथ ही जब महाविद्यालय प्रशासन से इस मामले को लेकर बातचीत की जाती है तो वह प्रोस्पेक्टस का हवाला देते हैं। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा यह कहा जाता है कि नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टर्स लेना अनिवार्य है। छात्र छात्राओं को नामांकन का भय दिखाकर जबरन उन्हें प्रोस्पेक्टस थमाया जाता है।
