
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा
⇒ मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड में हुई दुर्घटना
⇒ टेम्पो पर सवार थे छः व्यक्ति, जाना था पंजाब
मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के मुरलीगंज बिहारीगंज मुख्य मार्ग एसएच 91 पर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की सुबह करीब 4 बजे बस व टेम्पो की जबर्दस्त टक्कर हो गई। जिसमें टेम्पो सवार दो व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का मुरलीगंज पीएचसी में तत्काल उपचार कराया गया। जहाँ से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और टेम्पो को जब्त कर लिया है। घायल व्यक्ति उदाकिशुनगंज के तेलडीहा वार्ड 5 निवासी श्रवन चौधरी पिता बूचो चौधरी हैं। जबकि उदाकिशुनगंज के तेलडीहा तैरासी मुरली चंदवा निवासी 35 वर्षीय सुनिल कुमार और 22 वर्षीय चुनचुन चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
