मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के सभाभवन में मंगलवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण को लेकर राज्य नि:शक्तता आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें पंचायत स्तर के सरकारी कर्मचारी, प्रतिनिधि और दिव्यांगजन समूह की भागीदारी रही।
राज्य नि:शक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने दिव्यांजनो के अधिकार और उनके चौहुमुखी विकास के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने 18 अक्टूबर को मधेपुरा में दिव्यांगजनो की समस्या को दूर करने के लिए आयोजित अदालत में पहुंचने की अपील की।
आयुक्त ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के विकास के लिए कल्याणकारी सभी योजनाओं में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन की जो मूलभूत समस्या है उसे दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर दिव्यांगो का समूह बनाऐ और उसमें से एक व्यक्ति ब्लाॅक स्तर पर प्रत्येक 15 दिनों पर आयोजित बैठक में प्रस्तावित करें। 18 अक्टूबर को मधेपुरा में आयोजित दिव्यांगजन अदालत में जो भी समस्याएँ हैं उसे दूर किया जाएगा कियोंकि दिव्यांगजनो को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना सरकार के उद्देश्य है।
मौके पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सभी पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत कर्मी और दर्जनों दिव्यांग मौजूद थे।