मधेपुरा : विज्ञान के क्षेत्र में कलाम ने भारत को दी नई ऊंचाई- चंद्रिका यादव

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

⇒ कलाम दूरदर्शी सोच के साथ युवाओं के लिए आदर्श

मधेपुरा/बिहार : आज जिला मुख्यालय के मदनपुर नया नगर स्थित माया विद्या निकेतन के मुख्य परिसर में भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती  धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बच्चों ने डॉ कलाम के जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि डॉ कलाम ने भारत को शक्तिशाली बनाने में अहम योगदान दिया।

इस  मौके पर उद्घाटन संबोधन में विद्यालय की संचालिका सह निजी विद्यालय संघ की जिला सचिव चंद्रिका यादव ने कहा कि भारत रत्न डॉ कलाम विज्ञान के क्षेत्र में भारत की अमूल्य धरोहर के रूप में स्थापित हैं। विश्व के शक्तिशाली राष्ट्रों की कड़ी में भारत को स्थापित करने में उनका  अहम योगदान था ।अपनी सादगी के लिए चर्चित कलाम ने राष्ट्रपति के रूप में आम आवाम से जो सम्बन्ध स्थापित किया वो सदैव जनता के राष्ट्रपति के रूप में उन्हें लोगों के बीच में जिंदा रखेगा।

अपने संबोधन में मुख्य रूप से उनके  जीवन में लगातार संघर्ष कर राष्ट्रपति पद के शिखर तक को चूमने  से उपस्थित छात्र छात्राओं से सीख लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सब की जवाबदेही है कि हम उनके अधूरे सपने को पूरा करें।इस अवसर पर प्रोजेक्टर द्वारा उनकी जीवनी का वीडियो दिखाकर बच्चों को उनके जीवन सफर से अवगत कराया गया ।

मौके पर उप प्राचार्य मदन कुमार, परीक्षा नियंत्रक कृष्णा कुमार, मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर, शिक्षक मोहम्मद रिजवान, वर्षा दधीचि, हिमांशु कुमार, आलोक कुमार, चन्द्रशेखर झा, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन छात्रा सोनम आजाद ने किया।


Spread the news
Sark International School