मधेपुरा : कलाम के मिसाइलों ने भारत को विश्व के चुनिंदे शक्तिशाली देशों में किया शामिल-राठौर

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : आज सिंघेश्वर प्रखंड के ठाकुरवाड़ी में ए आई एस एफ प्रखंड इकाई द्वारा भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती धूमधाम से मनाई गई।प्रखंड इकाई अध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित  कार्यक्रम में सर्व प्रथम डॉ कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर  उद्घाटन संबोधन में ए आई एस एफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि डॉ कलाम विपुल प्रतिभा के धनी थे। उनके द्वारा बनाए गए मिसाइलों ने भारत को विश्व के चुनिंदे शक्तिशाली देशों में जगह दिलाई। भारत के शिखर वैज्ञानिक होने के साथ साथ वो जनता के सबसे पसनिंदा राष्ट्रपति रहे। भारत में जब जब हिन्दू  – मुस्लिम एकता पर कोई संकट आएगा तब डॉ कलाम दोनों कौम को एकता का आइना दिखाते नजर आएंगे।

अपने संबोधन में श्री  राठौर ने कहा कि उनकी सादगी पूर्ण जिंदगी और प्लेटफॉर्म पर पेपर बेचने से राष्ट्रपति तक का उनका सफर हमेशा युवाओं को जीवन के अन्धकार में उजाला देने का काम करेगा।इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए आई एस एफ के राज्य परिषद सदस्य सौरभ कुमार ने कहा कि डॉ कलाम ने भारत को 2020 तक विश्वमंच पर विकसित देश बनाने का स्वप्न देखा था।हम छात्र  युवाओं को उनके अधूरे सपने को पूरा करने को संकल्पित होने की जरूरत है ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के प्रखंड सचिव  दीपांशु सिंह ने कहा कि ए आई एस एफ हमेशा भारत के धरोहर रूपी प्रतिभाओं के विचारों के प्रचार प्रसार में तत्पर रहा है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आशीष कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉ कलाम को याद करते हुए छात्र युवाओं को प्रेरित करना है।

इस अवसर पर सिंघेश्वर युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज भगत, जितेंद्र कुमार मुन्ना, छात्र संजीव, रंजीत, विपिन, सुमन, गुड्डू, रवि, सोनू, रंजीत, गौरव, सौरभ, कौशल, दानिश, समीर, अरमान, बंटी, साजन, मोनू दुर्गेश, जितेंद्र, चन्दन, राहुल सहित अन्य मौजूद थे।


Spread the news