मधेपुरा/बिहार : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कॉलेज के शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना आयोजित कर महाविद्यालय प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा गया।
मौके पर उपस्थित अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री डा सुग्रीव कुमार छात्र हित के लिए मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि कॉलेजों में कम से कम 180 दिन पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो, व्यवसायिक पाठ्यक्रम जैसे बीसीए, बीबीए की पढ़ाई जल्द शुरू किया जाए, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, शौचालय एवं छात्र और छात्रा का कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए, पीजी की पढ़ाई कॉलेज में जल्द से जल्द शुरू किया जाए, कॉलेज में कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाए, छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए, पुस्तकालय में नए सिलेबस के आधार पर पुस्तक दिया जाए, पुस्तकालय को नियमित रूप से चालू किया जाए।
महाविद्यालय प्राचार्य डा राजीव सिन्हा ने सभी मांगों को स्वीकार कर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द शैक्षणिक कमी को दूर कर एक सप्ताह के अंदर पूरी की जाएगी। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि छात्रों के पढ़ाई की कमी को दूर भी किया जाएगा।
मौके पर जिला संयोजक शशि कुमार यादव, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, टीपी कॉलेज काउंसिल मेंबर अभिनव कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजन यादव, राजू सनातन, नगर मंत्री आमोद आनंद, दिलीप कुमार दिल, चंदन कुमार, एसएफडी प्रमुख पिंटू यादव, विश्वविद्यालय पूर्व उपाध्यक्ष मनीष कुमार, नगर सह मंत्री विश्वजीत पीयूष, सौरभ कुमार यादव, नगर सह मंत्री शिवम कुमार, चंद्रदेव कुमार, रोशन यदुवंशी, कार्यालय सह मंत्री ललित कुमार, कुंदन कुमार यदुवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।