मधेपुरा : बाढ व अतिवृष्टि से हुए क्षति के आकलन में जुटा प्रशासन 

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिए कई निर्देश

मधेपुरा/बिहार : अनुमंडल कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को एसडीएम एसजेड हसन ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अधिकारियों को बाढ और अतिवृष्टि से हुए क्षति के आकलन में जुट जाने के निर्देश गिया गया। वहीं अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों को मुस्तैद रहने को कहा गया।

एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ के पानी से क्षति के आकलन का रिपोर्ट जल्द समर्पित करें। ताकि लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ितों के साथ है। सही पीड़ितों को लाभ मिलना चाहिए। चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में ब्लीचींग पाउडर और चूना  का छिड़काव करें। वहीं प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल टीम गठित करने के निर्देश दिया गया।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मी को बाढ़ प्रभावित ईलाकों में दवाई वितरण करने को कहा गया। एसडीएम ने कहा कि अस्पताल में बड़े पैमाने पर नर्स की नियुक्ति हुई है। सभी नर्सों को अलग अलग क्षेत्रों में लगाने के निर्देश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा में एसडीएम ने कहा कि बाढ और अतिवृष्टि फसल क्षति के आकलन में जुट जाने तथा सभी प्रकार के फसल क्षति का रिपोर्ट जल्द समर्पित करने को कहा । बैठक में उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को बाढ से क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में भी रिपोर्ट तलब किया । इतना ही नहीं बैठक के दौरान उपस्थित सीओ को क्षतिग्रस्त सड़क के मामले में संयुक्त रिपोर्ट समर्पित करने कहा गया। ताकि सड़क पर मोटरेबल कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क क्षति के मामले में डीएम को रिपोर्ट समर्पित की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ मुर्सिद अंसारी, सीओ विजय कुमार राय, कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा,रामअवतार यादव,डॉ. इंद्रभूषण कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news