गोपालगंज/बिहार : बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चूका है। आये दिन हत्या, लूट और सामूहिक बलात्कार की घटनाओं ने बिहार में कानून का राज होने का दावा करने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के कथन झुठा साबित हो रहा। बढ़ते क्राइम ग्राफ को रोकने में पुलिस अपंग साबित हो रही है।
शुक्रवार की संध्या करीब 5 बजे जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तारा नरहवां में काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने इसी गांव के नन्हकू राय को गोलियों से छलनी कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
संध्या की बेला में हुई इस हत्या से पूरा इलाका दहशत से कांप रहा है। नये एसपी मनोज कुमार तिवारी के योगदान करने के बाद दिन-ब-दिन घटनाएं बढ़ रही है। फिलहाल, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिले की कानून व्यवस्था को अबतक नए एसपी दुरुस्त नहीं कर पाए हैं।