मधेपुरा : मां दुर्गा के पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नवरात्र के आठवें दिन रविवार को दुर्गा मां दुर्गा के प्रतिमाओं के दर्शनदर्शन  करने के लिए मुरलीगंज के दुर्गा स्थान सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मुरलीगंज दुर्गा मंदिर परिसर में जय माता दी क्लब के द्वारा प्रसाद और शरबत का काउंटर साथ ही युवक संघ जयरामपुर के द्वारा जूता चप्पल रखने का स्टाॅल लगाया गया है। जिससे मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए आए श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

प्रतिमा की सजावट आकर्षण की छटा बिखेर रही है। हलांकि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी दुर्गा मंदिरों की सजावट आकर्षण की केन्द्र बनी हुई है।

बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के राम जानकी ठाकुरबाड़ी, स्टेशन परिसर, रामपुर, कोल्हायपट्टी, भेलाही, दिग्घी, भतखोड़ा, पड़वा नवटोल, दिनापट्टी सखुआ, पोखराम परमानंदपुर सहित अन्य जगहों पर भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। खास बात यह है कि दिग्घी गाँव में वर्षों से लगभग छह जगहों पर मां जिवछ को सै छागड़ का बलि दिया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती की गई है। कई मंदिरों में सीसीटीवी केमरा से भी निगरानी रखी जा रही है।


Spread the news