गोपालगंज : नल-जल योजना की राशि गबन का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

Spread the news

गोपालगंज से राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

गोपालगंज/बिहार : जल-नल योजना की आड़ में सरकारी राशि के गबन का एक मामला प्रकाश में आया है, मामला  गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना अंतर्गत सिरिसिया पंचायत का है।

इस मामले में वार्ड क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष संजय कुमार प्रसाद ने स्थानीय स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि पंचायत के वार्ड संख्या तीन में नल-जल योजना के लिए वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति को राशि उपलब्ध कराई गई थी।

समिति ने  जादोपुर थाने के जादोपुर गांव के ब्याहुत इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सोनू कुमार गुप्ता को 29 मार्च को 7 लाख 7 हजार 5 सौ रुपए का चेक सामान आपूर्ति के लिए दिया था। उसी दिन एक अन्य चेक से पांच लाख रुपए व आठ जुलाई को दो लाख रुपए का चेक दिया गया था। चेक दिए जाने के बाद भी सामान की आपूर्ति वार्ड क्रियान्वयन समिति को नहीं की गई। समिति ने 16 सितंबर को रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से फॉर्म को सामान आपूर्ति के लिए नोटिस भी भेजा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मामले में कुचायकोट थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान का कहना था कि वार्ड अध्यक्ष के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


Spread the news