दरभंगा/बिहार : ग्राम पंचायत प्रेमजीवर के ग्राम पुरखोपट्टी मे एक दैनिक अखबार द्वारा मोब लिंचिंग, बच्चा चोर, मुरी कट्टा के नाम पर अफवाह फैलाये जाने पर लोगो को जागरूक करने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया ज़ीशान फ़ारूक़ी द्वारा किया गया।
इस सभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बहादुरपुर, बहादुरपुर थाना प्रभारी और फेकला ओपी प्रभारी महोदय सम्मिलित हुए।
बैठक में लोगो को हर तरह से आपसी सौहार्द बनाये रखने और मिल जुल कर सभी त्योहार को मानने की अपील की गई। किसी भी गलत अफवाह पे नही ध्यान नही देने और कोई भी घटना होने पर या किसी पे संदेह होने पे थाना से संपर्क करने सूचना देने का अपील किया गया।
इस सभा मे बड़ी संख्या में।ग्रामीण मौजूद थे। मौजूद ग्रामीणों ने इस तरह के कार्यक्रम की प्रशंसा की।