मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है। बताया जाता है कि जेल में बंद आरोपियों ने उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी पुवारी टोला के चर्चित मंटू दास हत्या कांड के सूचक एवं गवाह को खुलेआम फोन पर जान मारने की धमकी दिया जा रहा है।
इस मामले के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मंटू दास हत्या कांड के नामजद आरोपी बसंत यादव मधेपुरा मंडलकारा के जेल मे बंद है। कहा जा रहा है कि बंद आरोपी व्यक्ति द्वारा सूचक को फोन किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना की पीड़ित ने तत्काल सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस एवं वरीए अधिकारियों को भी दी गई।
इस संबंध में पीड़ित अखिलेश कुमार यादव एवं राजेश कुमार सिंहा उर्फ बबलू दास ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है साथ ही फोन करने वाले लोगों का पता लगा रही है।
मालूम हो कि उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी पुवारी टोला गांव में विगत 10 दिसंबर को दिन दहारे अपराधियों द्वारा व्यवसाय मंटू दास की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
इधर पीड़ित द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में अखिलेश यादव ने लिखा है कि बसंत यादव उर्फ बूचो यादव के द्वारा 18 सितंबर के सुबह करीब 7 बजे मेरे मोबाइल नंबर 99 31385627 पर धमकी दिया की तुम मेरे खिलाफ न्यायालय में गवाही क्यों दिया। जेल से बाहर निकलने के बाद तुम्हारा भी हाल मंटू दास वाला कर दूंगा। जान की सलामती चाहते हो तो मेरे वकील साहब के अनुसार गवाही दे दो। लेकिन पुनः एक अक्टूबर की संध्या करीब 6:54 में 7091288974 से धमकी दिया गया। धमकी देते हुए बोला कि मैं बहुत दिनों तक जेल में रहने वाला नहीं हूं। निकलने के बाद अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इतना ही नहीं 2 अक्टूबर के शाम 7 बजे राजेश कुमार सिंहा उर्फ बबलू दास के मोबाइल नम्बर 99 55521139 पर बसंत यादव ने मोबाइल नंबर 7091288974 से पूर्व के धमकी वाले शब्द का उपयोग करते हुए परिवार को बम व गोली से उड़ाने की धमकी से हत्या कांड के सूचक एवं गवाह के परिवार के सभी सदस्य काफी भयभीत हैं की फिर कोई अनहोनी ना हो जाय।
इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिला है। जांचोपरान्त कार्यवाही की जायेगी।