दरभंगा/बिहार : चोरों के आतंक से फिर लोग सहम गए है। गाँव तो गाँव अब शहर भी चोरों के आतंक से नही बचा है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में घर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने जेवर के अलावा किसी अन्य समान की चोरी नहीं की है। इस संबंध में लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया गया है। गृहस्वामी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव गये हुए थे। गुरूवार को जब वापस लौटे तो देखे कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। कमरों के ताला के साथ ही अलमीरा का भी लॉक टूटा हुआ था। उनकी मां के अलमीरा से सोने की दो कान की बाली व दो अगूंठी गायब थी। वहीं उनके पत्नी के अलमीरा से सोने के दो चेन, छह अंगूठी, एक मांग टीका, नथिया, कान की बाली, बच्चों का हनुमानी सहित कई जेवरात की चोरी हुई है। दूसरी ओर केवटी प्रखंड के विकास भारती हाई स्कूल एवं स्कूल में संचालित कौशल विकास केंद्र का बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर नगद बीस हजार रुपए सहित करीब पांच लाख रुपए मूल्य के सामान चुरा लिए।
सूचना मिलते ही केवटी थाना पुलिस ने वहां पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने पाराडीह-डुमरी के बीच बनौला बांध स्थित एक धान की खेत से एक लैपटॉप, डेस्कटॉप तीन, एक एलईडी टीवी, एक प्रोजेक्टर तथा एक होम थिएटर बरामद किया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में प्रधानाचार्य खुशनाथ मिश्र ने केवटी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।