मधेपुरा : गड्ढे के जमा पानी में डूबने से 15 वर्षीय लड़की की मौत, परिजनों में मातम

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बराही आनंदपुरा पंचायत के आनंदपुरा वार्ड पांच में गुरुवार को गड्ढे के जमा पानी में डूबने से हरिलाल शर्मा की 15 वर्षीय पुत्री सुलेखा कुमारी की मौत हो गई।

 बताया जाता है कि पशु का चारा लाने के दौरान हादसा पेश आया। इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। अंचलाधिकारी विजय कुमार राय के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुचकर मामले की पड़ताल की। वही घटना की खबर सुनते ही परिजनों में मातम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
जबकि घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय मुखिया अनिता देवी, प्रतिनिधि गंगेश महतो, युवा नेता धर्मेंद्र कुमार आदि पहुँचकर परिजनों को सांत्वना व्यक्त किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने घटना पर अफसोस जताया। परिजनों ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार की सुबह सुलेखा कुमारी पशु का चारा लाने बहियार निकली थी। रास्ते में पानी भड़े गड्ढे को पार करने के दौरान डूब गई। बताया जा रहा है कि लड़की गड्ढे की गहराई को समझ नहीं पाई। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भर आया। लड़की को डूबते अगल बगल के लोगों ने देखा। जहां शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हुई। लोगों के प्रयास से घंटो बाद लड़की बाहर निकाला गया। यधपि तब तक काफी देर हो चुकी थी। पानी से बाहर निकालने से पहले लड़की दम तौर चुकी थी।

मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हो अगये। जहां परिजनों की बिगडती स्थिति को लोगों ने संभाला। लोगों ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी और पुलिस को दी। सूचना पर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा।

वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने पहुंच कर मामले की पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से परिजनों को सहायता देने की मांग की। स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए परिजन को तीन हजार रूपये दिए।


Spread the news