मधेपुरा : दुर्गा पूजा को लेकर उदाकिशुनगंज थाना में शांति समिति की बैठक  

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

⇒ सोशल साइट्स पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : बीडीओ

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को उदाकिशुनगंज आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ मुर्शीद अंसारी एवं थानाध्यक्ष रविकांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक व भाईचारा के वातावरण में मनाई जाय ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालु, पूजा व मेला में खुशी-खुशी भाग ले सकें। वहीँ उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। शराब आदि नशीली चीजों का सेवन कर भीड़ में कोई भी शामिल नहीं हो पाएंगे।

बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने कहा कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। सोशल साइट्स पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना प्रशासन को तुरंत दें ताकि उसपर तुरन्त कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व को श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों को हिदायत देते हुए लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजाने के निर्देश भी दिए।

सीओ विजय कुमार राय ने कहा कि पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस और मेला लगाने को लेकर अनुमति लेना अनिवार्य है। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। मेला में आए लोगों पर पूजा समिति के लोग नजर बनाए रखेंगे। पूजा पंडालों पर अग्निशमन की व्यवस्था की जाएगी। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाया जाएगा ताकि हुड़दंग करने वालों पर नजर रखी जा सके।

बैठक में बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों सहित उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अमन कुमार यादव, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, अनील मेहतर, संजीव कुमार झा, पुर्व प्रमुख विकासचन्द्र यादव, हम जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष जनार्दन राय, जाप प्रखण्ड अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, समाजसेवी सुबोध चौधरी उर्फ गणगण चौधरी, जवाहर मिश्र, कमलेश्वरी मेहता, उमा सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School