मधेपुरा : MLC चुनाव में जदयू,बीजेपी के खिलाफ वोट – शिक्षक संघ

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार :  आगामी एम एल सी के चुनाव में शिक्षक संघ करेंगे जदयू,बीजेपी के खिलाफ वोट।

उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने मंगलवार को  चौसा प्रखंड के जनता हाई स्कूल के प्रांगण में एक जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार के शिक्षा व शिक्षा विरोधी नीति दल के खिलाफ एमएलसी चुनाव में शिक्षक अपने वोट का शक्ति प्रदर्शन करेंगे तथा अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ने वाले सत्ताधारी दल के सभी उम्मीदवार के खिलाफ वोट देकर उन्हें हराने का काम करेंगे। अन्यथा सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को शीघ्र पूर्ण वेतनमान देने की घोषणा करें।

 प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि फरवरी 2020 में संभावित कोसी स्नातक  क्षेत्र के चुनाव में एक लाख शिक्षक एवं उनके परिजन को मतदाता बनने हेतु प्रेरित करने को लेकर संघ के द्वारा जागरूकता अभियान सभी 14 जिलों में चलाया जा रहा है। वही प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षक के लिए पुराने शिक्षकों वाला वेतनमान राज्य कर्मी का दर्जा समाज सेवा शर्त आदि लागू करने में आनाकानी करने वाली  सरकार के खिलाफ संघर्ष के साथ-साथ वोट की लड़ाई प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को कुचलने का साजिश रचने वाली निरंकुश सरकार को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा तथा समान वेतन लागू करने में आनाकानी करने वाली सरकार के खिलाफ एमएलसी चुनाव में वोट करने का निर्णय संकल्प लिया ।

बैठक में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति को बनाए रखने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि सरकार केद दमन आत्मक नीति के खिलाफ मधेपुरा के हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे।

मौके पर सहरसा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार जिला महासचिव मधेपुरा संजय जयसवाल सहित दर्जनों शिक्षक नेताओं ने भी सरकार के द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर प्रकाश डालते हुए अपने प्रदेश अध्यक्ष के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

 कार्यक्रम को अरविंद आनंद सत्य प्रकाश गुप्ता श्रीनिवास कुमार राजीव कुमार रंजन अमित सूर्यवंशी संजय कुमार सुमन मनसूर नदफ अनवर चांद आदि ने भी संबोधित किया।

 मौके पर ब्रह्मानंद कुमार, राधेश्याम पासवान, सुनील कुमार यादव, जवाहर चौधरी, रंजन कुमार , लाल बहादुर कुमार, कल्पना कुमारी, रेनू कुमारी, सुनीता कुमारी, मोहम्मद रफी, शैलेंद्र कुमार, सुभाष पासवान आदि मौजूद थे। संचालन प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार भगत ने किया।


Spread the news
Sark International School