मुजफ्फरपुर : SKMCH में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार :  मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  एसकेएमसीएच में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही कई नई योजनाओं का शिलान्यास भी। एसकेएमसीएच में मातृ-शिशु सदन काम करने लगा। इसके साथ अब प्रसव पीडि़त महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

SKMCH में सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने  संबोधित किया। इस  मौके पर उद्योग सह जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक, सांसद अजय निषाद, सांसद वीना देवी, विधायक अशोक कुमार सिंह, विधायक बेबी कुमारी, विधायक केदार गुप्ता,  विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी, मेयर सुरेश कुमार, एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ विकास कुमार, एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही सहित सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र, चिकित्सक, एनडीए के नेता शामिल हुए।  एसकेएमसीएच को यह सौगात एसकेएमसीएच में 11 कराेड़ रुपए से निर्मित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल भवन का उद्घाटन हुआ। 100 बेड के अत्याधुनिक पीआईसीयू वार्ड का शिलान्यास भी। 62 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पीआईसीयू वार्ड का निर्माण 8 माह में हाेगा।  

एसकेएमसीएच परिसर में सौ बेड का अत्याधुनिक पीआईसीयू वार्ड 62 करोड़ की लागत से 8 माह में बन कर तैयार होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह बिहार का पहला सरकारी चाइल्ड हॉस्पिटल होगा। एईएस सहित अन्य गंभीर बीमारियों से बचाने में यह बेहद कारगर साबित होगा। लगभग ढाई दशक पहले उत्तर बिहार में एईएस का आउटब्रेक हुआ था। उसके बाद से ही इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी।

 मदर चाइल्ड हाॅस्पिटल भवन में होंगी कई खासियतें : यह पहला भवन है जो अग्निरोधक है। इसमें 12 हजार लीटर की फायर हाइडेंट टंकी है। ग्राउंड फ्लोर के अलावा पांच मंजिला भवन में दो लिफ्ट लगे हैं। 100 बेड के साथ चार ओटी कक्ष, 6 बेड का आईसीयू, 12 बेड का एसएनसीयू, परिजनों के लिए प्रतीक्षालय, नर्सिंग स्टेशन, डॉक्टर चैंबर, फार्मेसी कक्ष, 16 बेड का शिशु वार्ड और रजिस्ट्रेशन कक्ष के साथ ही अन्य कक्ष बनाए गए हैं।


Spread the news