दरभंगा : भाजपा ने अपनी ही सरकार के कर्मियों पर स्ट्रीट लाईट के नाम पर घोटाला का लगाया आरोप

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : भाजपा ने अपनी ही सरकार के कर्मियों पर बड़े घपले का आरोप लगाया है। मामला कुशेश्वरस्थान के केवटगामा पंचायत का है जो एक बार फिर सुर्खियों में है।

आरोप है कि स्ट्रीट लाइट लगाने में वास्तविक मुल्य से कहीं अधिक की राशि इस नाम पर निकासी कर ली गयी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रामशरण यादव ने प्रखंड कार्यालय में लिखित आरोप पत्र देते हुए पंचायत के मुखिया एवं सचिव और संबंधित एजेंसी पर मिलीभगत कर सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाया है।

शिकायत पत्र के साथ कई साक्ष्य देते हुए श्री यादव ने बताया कि पंचायत में लगायी गयी डीपीआई कंपनी की लाइट की किमत एजेंसी को 8200 रुपया और क्लैंप का मुल्य 950 तथा स्ट्रक्चर का मुल्य 1050 रुपया के दर से प्रति लाइट का भुगतान किया गया है। जबकि इसी कंपनी के उपरोक्त तीनो सेट का वास्तविक मुल्य मात्र 1025 रुपया का बिल आवेदन में साक्ष्य के रुप में दिया गया है। इसके साथ ही तार, स्वीच एवं विभिन्न कार्यों के नाम पर बढ़ा चढ़ा कर राशि का भुगतान किया गया है। श्री यादव ने बताया कि केवटगामा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में भी इसी तरह स्ट्रीट लाइट लगाने में राशि का गबन किया गया है। जिसकी शिकायत मेल के माध्यम से डीएम और मुख्यमंत्री तक की गई है।


Spread the news