नालंदा/बिहार : जिले में प्रशासनिक महकमा में एक बार फिर तबादला किया गया है और कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
अस्थमा के अंचल निरीक्षक सुरेश प्रसाद को हिलसा का थाना इंचार्ज बनाया गया है जबकि यातायात थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को हिलसा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है। डी आई यू शाखा प्रभारी सह बिहारशरीफ अंचल निरीक्षक मोहम्मद मुस्ताक अहमद को अस्थमा अंचल का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है, पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर मनोज सुमन को बिहार थाना सीसीएम यू प्रभारी बनाया यह है, वही आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में विधि व्यवस्था शाखा के प्रभारी सईद अंसारी को विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके अलवा एक बार फिर बिहार शरीफ शहर के यातायात को दुरुस्त करने के लिए पूर्व में रहे यातायात प्रभारी जय गोविंद सिंह यादव को प्रभार सौंपा गया है। जिला पुलिस कप्तान निलेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय के आदेशा अनुसार पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब देखना महत्वपूर्ण यह होगा कि बिहार शरीफ जहाँ जाम की समस्या बहुत ही ज्यादा उत्पन्न हो रही है, इन समस्या से नए यातायात प्रभारी जय गोविंद सिंह यादव किस तरह निपटते हैं। शहर की जनता को नए यातायात प्रभारी से काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि पहले भी यातायात प्रभारी रहते हुए शहर में जाम की समस्या कम देखने को मिलती थी।