मधेपुरा : विजय मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज का मनाया गया स्थापना दिवस

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  शनिवार की देर शाम मुरलीगंज प्रखंड के बेलो चामगढ़ स्थित विजय मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया। यह कर्यक्रम पंडित वीरेंद्र घोष को समर्पित था।

कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित योगेन्द्र नारायण यादव, पंडित शेलेन्द्र नारायण सिंह, प्रो रामस्वरूप यादव, पूर्व मुखिया गोपाल यादव, डा रविरंजन यादव, बैद्यनाथ यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्क्रम का विधिवत संचालन युवा गायक रौशन कुमार ने किया, जिसके बाद एक मिनट का मोन राखकर पंडित वीरेंद्र घोष और विजय को श्रधांजलि दी गयी।

पंडित योगेन्द्र नारायण यादव ने कहा की संगीत ऐसी चीज है, जिससे इश्वर तक को पाना बिलकुल आसान है। पंडित शेलेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान काल में संगीत सिखने वालों की संख्यां कम होती जा रही है। हम सबो को तत्पर होकर भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रचार करना होगा।

इस दौरान प्रो उग्र नारायण ने स्वागत भाषण दिया। जबकि दिव्यांशु, देवाशीष ठाकुर के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति हुयी। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डा रविरंजन और पंडित योगेन्द्र नारायण यादव का युगलबंदी स्वतंत्र तबला वादन से हुआ। पंडित शैलेंद्र नारायण सिंह के द्वारा बिलम्बित ख्याल, छोटा ख्याल, तराना, भजन आदि की प्रस्तुति से सारे कलाकार व श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। वही युवा गायक रौशन कुमार का भजन चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जयेगा… लोगो को खूब झुमाया, युवा गायक श्रवण कुमार का रमा हो रमा…, ओम आनंद का तबला सोलो लोगो को खूब झुमाया। राखी कुमारी, पूजा कुमारी, आलोक, संजय कुमार, मुकेश, सुरेस, प्रो सनोज के तबला ने कार्यक्रम में चार चांंद लगाया।

 कार्यक्रम का सयोजन प्रभारी मोहन यादव ने किया। मौके पर पंडित अनिल मिश्र, मदन झा, मनोज कुमार, वाल्मीकि यादव, प्रो अरुण कुमार, प्रो रमेश, शशि यादव, भोला यादव एवं अन्य लोग मौजूद थे।  कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो रमेश कुमार ने किया।


Spread the news
Sark International School