मधेपुरा: देश के लिए कांस्य पदक जीतने वाली कराटा क्वीन, सोनी राज को किया गया सम्मानित

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार 12 से 15 सितंबर तक आयोजित एशियन सैम्बो चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली सोनी राज को जिला मुख्यालय के पश्चिमी बाईपास रोड स्थित वृंदावन हॉस्पिटल में रविवार को बुके एवम मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

मालूम हो कि हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक द्वय डा वरुण कुमार एवं डा रश्मि भारती ने कराटा क्वीन सोनी राज को 10 वर्ष पूर्व गोद लिया था और हर तरह की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं लगातार कराई जा रही थी।

देखें वीडियो :

मौके पर डा वरुण कुमार एवं डा रश्मि भारती ने कहा कि कराटा खिलाड़ी के रूप में सोनी राज इंडोनेशिया, मलेशिया एवं श्रीलंका आदि देशों में कई प्रकार की चैंपियनशिप में मेडल जीतकर मधेपुरा को गौरवान्वित करती रही है।  12 से 15 सितंबर तक आयोजित एशियन सैम्बो चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग के प्रतिस्पर्धा में विश्व के 25 देशों के खिलाड़ियों से संघर्ष करते हुए मधेपुरा की बेटी सोनी राज ने भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर ना सिर्फ देश को एक मुकाम दिलाया है बल्कि वृंदावन हॉस्पिटल को गौरवान्वित करने का भी किया है, इसके लिए सोनी राज की उपलब्धि पर वृंदावन हॉस्पिटल द्वारा हॉस्पिटल में पूरे दिन मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच मिठाइयां बांटी गई।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली सोनी राज एवं भारतीय सैम्बो टीम मैनेजर सावंत कुमार रवि की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सफलता का स्वाद हर कोई पाना चाहता है और इसे पाने के लिए हर आदमी पूरी मेहनत भी करता है, लेकिन सफलता उसे ही मिलती है जो हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य पर टिका रहता है। यूं ही कोई चैंपियन नहीं बन जाता है, चैंपियन बनने के लिए बहुत कुछ न्योछावर करना पड़ता है।  


Spread the news