अलीनगर/दरभंगा/बिहार : अलीनगर प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय नरमा मे बुधवार को पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्मार्ट क्लास का उदघाटन किया।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री सिद्दीकी ने कहा कि आज के युग में हो रहे तेजी से बदलाव पढाई को भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को पढाना शुरू किया गया है। साथ ही सरकार ने शिक्षकों की कमी को भी देखते हुए यह पढाई शुरू कर दिया है। वहीं उन्होनें अभिभावकों से कहा कि बच्चों के हर गतिविधियों को ध्यान मे रखना होगा साथ ही बच्चे़ को अच्छी शिक्षा देनें मे पिछे न रहें क्योकिं आज बच्चे ही देश के भविष्य है। अगर इस क्षेत्र के बच्चे पढ लिखकर नाम रौशन करेगें तो हमे भी गर्व होगा कि मेरा क्षेत्र भी शिक्षा के दौर मे पिछे नही है।
मौके पर डीपीओ संजय कुमार, पप्पू सिंह, एच एम सहित अन्य लोग मौजूद थे।