नालंदा : आधे घंटे की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, स्मार्ट सिटी में शामिल शहर नरक में हुआ तब्दील

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : नालंदा जिले में 40 मिनट की हुई मूसलाधार बारिश में नगर निगम की पूरी सफाई की पोल खोल कर रख दी। स्मार्ट सिटी में शामिल बिहारशरीफ शहर इस बारिश से पूरी तरह नरक में तब्दील हो गई। लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया

आम सड़क से लेकर गली कूचे तक नाली की स्थिति जाम और भयावह बनी रही जिससे रांची रोड पर देवी अस्थान मंदिर के पास कुछ समय के लिए यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गए इसलिए कि वहां पर 2 फीट से भी ज्यादा सड़क पर पानी जमा होगा। इसी तरह कई महलों की लिंक रोड में भी 2 फीट पानी जमने से आम रास्ते में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह बारिश 1:35 से शुरू होकर 2:15 मिनट तक लगातार हुई अब तक कि जिले में बरसात के मौसम की इतनी जोरदार पहली बारिश देखने को मिली। भराऊ पर से लेकर रामचंद्रपुर, खंदक पर से लेकर सोह सराय तक यानी शहर के चारों तरफ की रोड की हालत नारकीय बनी रही पानी छूटने के बाद सभी मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति भयावह देखने को मिली।


Spread the news