
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर/बिहार : STF की सूचना पर तुर्की, कुढ़नी और मनियारी थाना की टीम ने फकुली चौक पर घेराबंदी कर तीन हथियार सप्लायर को भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की ।
मिली जानकारी अनुसार सभी अपराधी किसी गिरोह को गोली सप्लाइ कर एक बस जा रहे थे । सूचना मिलने पर कई थानों की टीम ने फकुली चौक पर पर घेराबंदी कर सभी सप्लायर को भारी मात्रा में गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया हलाकि एक दौरान एक अपराधी पुलिस जीप से छलाँग मारकर भागने का भी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका और भागने के दौरान वह घायल भी हो गया। घायल अपराधी का इलाज चल रहा है ।
बरामदगी : १६१० गोली (३०,७.६५,१२ बोर एवं ३०३ चार तरह की गोली )
गिरफ्तार अपराधी:
-
आशिक़ी अंसारी बेनिबाद (मुख्य अपराधी ) आशिक मुंगेर, दरभंगा, पटना जिलों से इसी अपराध में जेल जा चुका है । दस वर्षों में लाखों गोलियाँ मुज़फ़्फ़रपुर के अपराधियों को सप्लाई कर चुका है ।
-
अकील सिमरी, दरभंगा 3. शमशेर, मशहरी मुज़फ़्फ़रपुर