पुलिस की लगातार गिर रही साख, सेंधमारी कर शातिर फरार⇒₹40000/- नगदी समेत हजारों की किमती जेवरात और कपड़े की चोरी ⇒घर से पश्चिम 250 मीटर की दूरी पर खाली बक्सा छोड़कर हुए शातिर फरार ⇒इलाकेभर में हो रही चोरी व सेंधमारी की घटना पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : “सूर्य अस्त खाड़ा-बुधामा मस्त” हाल के ही दिनों में बुधामा ओपी क्षेत्र में ये कहावत काफी प्रचलित हो रही है।
दरअसल बुधामा ओपी पुलिस सेंधमारी और चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं। उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा वार्ड 03 चकलाबासा निवासी भूषण मेहता के घर गुरुवार की रात्रि करीब 1:00 बजे अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर ₹40000/- नगदी समेत कीमती जेवरात और कपड़े चुरा ले गए। घर से पश्चिम करीब 250 मीटर की दूरी पर खाली बक्सा व कागजात छोड़कर शातिर फरार हो गए।
आसपास के ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई महीने से लगातार चोरी की घटना चरम पर है। एक ही दिन कई घरों में चोरी हो रही है।
पीड़ित गृहणी लालो देवी ने बताया कि मकई व बकरी खस्सी बेचकर कुल चालिस हजार रुपये बक्से में रखे थे। वह चोर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि बुधामा ओपी प्रभारी केडी यादव घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली, कहा पता चलते ही दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर घटना के बावत थाना प्रभारी रविकांत कुमार ने कहा की पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।