मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के अधीक्षक मोहम्मद मुर्तजा अली द्वारा छात्रावास के छात्र के साथ मारपीट और गलत व्यवहार करने एक और ताजा मामला प्रकाश में आया है। इस बार छात्रावास के अधीक्षक द्वारा एक छात्र की इतनी बेरहमी की पिटाई की गई कि छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसके बाद घायल अवस्था में उसे छात्रावास के अन्य छात्रों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज जारी है। घायल छात्र जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत पखोड़ीया वार्ड नं 1 निवासी मो कासिम का पुत्र मोहम्मद फैयाज रिजवी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद फैयाज रिजवी अल्पसंख्यक छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई करता है। चार रोज कब्ल अधीक्षक मोहम्मद मुर्तजा अली द्वारा छात्र मोहम्मद फैयाज रिजवी का सारा सामान जब्त कर लिया गया। शुक्रवार को रिजवी (पीड़ित छात्र) अपना सामान वापस मांगा तो अधीक्षक ने उसे अपने कमरे में बंद कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, इस घटना में में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। छात्र की हालात देखे छात्रावास के अन्य छात्रों द्वारा उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया गया जहाँ उसका इलाज जारी है।
सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़ित छात्र फैयाज रिजवी ने बताया कि बिना सूचना के छात्रावास के अधीक्षक ने मेरे कमरे का सारा सामान जब्त कर लिया, इस इस बाबत जब उनसे हम पूछने गए तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा बीसीए सेमेस्टर पूरा हो गया इसलिए तुम्हारा सामन जब्त कर लिया गया। पीड़ित छात्र ने बाताया कि जब हमने अधीक्षक से यह कहा कि बिना सूचना दिए सामान जब्त करना तो गलत है, बस इसी बात पर अधीक्षक मुर्तुजा अली आग बबूला हो गए और मेरे साथ मारपीट कर मुझे घायल कर दिए।
वहीं छात्रावास के अन्य छात्रों ने बताया कि अधीक्षक मोहम्मद मुर्तजा अली छात्रों के साथ बहुत ही ज्यादा बदसलूकी करते है, पिछले चार दिन से पीड़ित छात्र अधीक्षक से अपना सामान तलब कर रहा था लेकिन अधीक्षक द्वारा सामन नहीं लौटाया गया और आज इस तरह की घटना घटित हो गई। छात्रों ने बताया कि अधीक्षक की मनमानी से छात्रावास के सभी छात्र मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहते हैं जिसका बुरा प्रभाव हम लोगों की पढ़ाई पर पड़ता है ।