मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड व नगर क्षेत्र के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। कई स्कूलों में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों को विभिन्न तरह के गिफ्ट भेंट किये। वहीं एमपी पब्लिक स्कूल में विधार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य अायोजन किया। जिसमें छात्र – छात्राओं के द्वारा गीत, नृत्य व हास्य नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इससे पूर्व छात्र – छात्राओं ने स्कूल के निदेशक मिथिलेश कुमार के साथ केक काटकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इस दौरान निदेशक मिथिलेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जगत में सर्वपल्ली राधा कृष्ण का स्थान महत्वपूर्ण हैं। वे अपने जिंगदी का 40 वर्ष शिक्षक की भूमिका में रहें। कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं की एक से बढ़कर प्रस्तुती से लोगों को देर शाम तक बैठने को विवश कर दिया।