मधेपुरा : अन्धकार से उजाले की ओर ले जाने की अद्भुत कला के धनी होते हैं शिक्षक-चंद्रिका यादव 

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो चीफ, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार :  शिक्षक दिवस के अवसर पर माया विद्या निकेतन के दोनों परिसर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अलग अलग सत्रों में चले कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की निर्देशिका सह निजी विद्यालय संघ की जिला सचिव चंद्रिका यादव ने कहा की शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते हैं।समान्य से पत्थर रूपी बच्चे को तरास कर प्रतिभा रूपी खूबसूरत मूर्ति का रूप देना ही इनका पहचान होता है। सर्वपल्ली राधकृष्णन एक आला दर्जे के दार्शनिक ही नहीं थे बल्कि ख्यातिप्राप्त शिक्षक भी थे।अपने संबोधन में उन्होंने कहा की शिक्षक के कर्म का कोई मोल नहीं है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से अपील करते हुए कहा की छात्र आपकी पूंजी हैं इन्हे जितना बेहतर आप निखार पाएंगे आपकी कीर्ति उतनी ही फैलेगी।विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार,चन्द्रशेखर झा, प्रमोद, शाहनवाज, रिजवान, प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार, उप प्राचार्य मदन कुमार, कृष्णा, सरिता भांजा, नूतन आर्या, मंजू घोस, इस्निग्धा, गणेश कुमार, सुरेश, मयूरी, कुमार, खुर्शीद आलम, दिलीप, रेखा जमुआरअंशु, वर्षा दधीचि, जय शंकर, गौरी शंकर, मनीष, सोनी, उत्तम दास सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इससे पूर्व शिक्षक दिवस के मौके पर वर्ग दशम के छात्रों द्वारा शेष अलग अलग क्लास में पढ़ाने का दृश्य चर्चा का विषय रहा। सत्यम, रिया, पुष्पांजलि द्वारा सहित अन्य द्वारा शिक्षकों को समर्पित गानों, कविता की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मौके पर बच्चों द्वारा शिक्षकों को पौधे उपहार स्वरूप भेंट किए गए।इस अवसर पर शिक्षकों के बीच बैडमिंट न ,क्रिकेट का फैंसी मैच खेला गया और विजेता उपविजेता को सम्मानित भी किया गया। बच्चों ने शिक्षकों को अलग अलग टैग से सम्मानित कर कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालिका द्वारा शिक्षकों को उपहार भेंट किया गया।कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर,हेड बॉय बालाकांत और सोनम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


Spread the news