उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मुहर्रम को लेकर उदाकिशुनगंज आदर्श थाना परिसर में बुधवार की शाम शांति समिति की बैठक एसडीएम एस. जेड. हसन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें पदाधिकारियों द्वारा लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। साथ ही मोहर्रम में सभी को लाइसेंस लेने तथा स्वयंसेवक की अनिवार्यता के बारे में बताया गया।
एसडीएम एस. जेड. हसन ने कहा कि सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी तथा डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, बजाते हुए पकड़े जाने पर जब्त कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केवल पारम्परिक ढ़ोल नगाड़े ही बजाए जा सकते हैं। वहीं 10 सितंबर और 11 सितंबर को पांच पांच घंटे तक जुलूस के समय में बिजली आपूर्ति को बंद कराया जाएगा। साथ ही लोगों द्वारा ताजिया जुलूस में चिकित्सा सेवा, सीसीटीवी कैमरा व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की गई।
डीएसपी सी पी यादव ने सभी को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी जुलूस में तलवार सहित अन्य धारदार हथियार व दिग्भ्रमित करने वाले पिस्टल जैसे खिलौने का उपयोग नहीं करना है।
इस बैठक में सीओ विजय कुमार राय, बीडीओ मुर्शिद अंसारी, हम जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, जाप प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, कांग्रेस नेता खोखा सिंह, भाकपा नेता बैद्यनाथ झा, मुखिया अनिल मेहतर, मुख्तार आलम, पूर्व प्रमुख विकास चन्द्र यादव, जेई राजनंदन पासवान, विवेक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।