मधेपुरा : आपसी विवाद में चाकू घोप कर युवक को किया घायल

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  प्रखंड अंतर्गत  तमौट परसा वार्ड 13 में बुधवार को करीब 5:30 बजे आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने दुकान पर बैठे युवक को चाकू घोप कर घायल कर दिया।

बताया गया कि तमौट परसा वार्ड 5 निवासी वीपीन सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार 16 वर्ष को गांव के ही उमा सिंह चाकू घोप कर घायल कर दिया है। जानकारी होते ही हिमांशु के परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंचे और खून से लतपत हिमांशु को पीएचसी लाया। जहां डाॅक्टर ने इलाज कर खतरे से बाहर बताया है।

बताया गया कि हिमांशु वार्ड 13 स्थित एक किराना दुकान पर बैठा हुआ था। इस बीच करीब 5:30 बजे उमा सिंह पहुंचे और गाली ग्लौज करते हुए हिमांशु पर चाकू से वार करने लगा। जिसमें हिमांशु के बायां कंधे पर चाकू चूभ गया। जबकि विपिन सिंह का कहना था कि उमा सिंह से किसी तरह का विवाद नहीं है। फिर भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त युवक के पिता विपिन सिंह ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले भी मारपीट की घटना हुई है। जिसमें मेरे बेटे को उमा सिंह बांध दिया था।

इस बावत थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है छानबीन करायी जा रही है।


Spread the news