छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के घिवहा पंचायत के वार्ड पांच स्तिथ मध्य विद्यालय में बीती रात विद्यालय स्टोर रूम का ताला खोलकर एमडीएम का चावल चोरी कर ले जा रहे चोर को ग्रामीणों द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर भाग निकले । लेकिन मौके पर चावल का बोरी छोड़ दिया ।
घटना की सूचना फैलते ही सेकडों ग्रामीण स्कूल परिसर में इकट्ठा हो गए, और घटना की सूचना सर्प्रथम थानाध्यक्ष सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया । लेकिन थानाध्यक्ष सहित किसी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल वयाप्त था, घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में ताला जड़ते हुए एसएच 91 जदिया-बलुआ पथ को स्कूल के समीप लगभग दो घंटे से अधिक समय तक जामकर पुलिस प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ।
जाम की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनारायण मेहता, थानाध्यक्ष राघव शरण ने दो घंटे बाद जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाबुजकर जाम तोड़वाया । आक्रोशित लोगों ने बताया कि प्रधानाध्यापक घनानंद झा को रात में कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने ने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा । स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक के मिली भगत से एमडीएम का चावल चोरी हो रहा था । वहीं विद्यालय में ताला बंदी के कारण पूरे दिन पठन पाठन सहित मध्यान भोजन प्रभावित रहा । इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री मेहता ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय प्रधान की मिली भगत से ताला स्टोर रूम का खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिसकी जांच की जा रही है । तत्काल प्रधानाध्यापक द्वारा थाना को लिखित आवेदन दी जा रही ।