मधेपुरा : नबालिग लड़की के अपहरण का मामला, पूर्व प्रमुख एवं पूर्व मुखिया पर आरोप, छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा गांव में एक पन्द्रह साल की नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर नाबालिक लड़की की माँ ने उदाकिशुनगंज थाने में मामले में छ: लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लड़की की माँ ने गांव के ही मो0 बाबुल और उनके समर्थकों पर अगवा करने का आरोप लगाया है ।

दिए गए आवेदन के अनुसार नाबालिक लड़की के माँ बीबी जुलेखा ने उदाकिशुनगंज के पूर्व प्रमुख मदीना खातून एवं रहटा फनहन पंचायत के पूर्व मुखिया मो. रजबुल सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। पीड़िता की मां ने यह भी कहा है कि उनकी नाबालिक बेटी 31 अगस्त की संध्या 7 बजे अपने घर के पीछे जलावन लेने गई थी। जब काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो वे पुत्री का खोजबीन करने लगे और उसी दौरान घात लगाए सभी नामजद आरोपितों के द्वारा उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया। आवेदन में उन्होंने आरोपितों द्वारा धमकी भी दिए जाने की बात कही है।

बहरहाल प्रथम दृष्टया से अपहृत नाबालिक लड़की का प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है। दूसरी तरफ कुछ ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि स्थानीय सियासत के तहत कुछ लोगो को इस मामले में फंसाया जा रहा है। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। जबकि पूर्व प्रमुख मदीना खातून एवं पूर्व मुखिया रजबुल ने घटना को राजनैतिक साजिश बताया।


Spread the news
Sark International School