किशनगंज/बिहार : हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब के तर्ज पर किशनगंज के एस.पी. कुमार आशीष ने शराब तस्करों तथा शराब के शौकीनों के खिलाफ जिलाव्यापी अभियान छेड़ रखा है । जिसकी वजह से बिना किसी भी भनक के नेपाल बंगाल की सीमाओं से सटे सीमाओं पर रात के अंधेरों में पहुंचकर स्वयं चेकिंग अभियान की कमान संभाल रखी है ।
ऐसी जगहों पर अपनी धमक बरकरार रखते हुए एस पी ने बीती रात जिला मुख्यालय से 80 कि. मी .दूर गलगलिया, कुर्लीकोट एवं निकटवर्ती अन्य थाना क्षेत्रों में पहुंचकर थानाओं को रेड एलर्ट जारी कर दिया ।
यह पहला मौका नहीं था जब एस.पी. नेपाल बंगाल की सीमा से सटे इलाकों में इधर से गुजरने बाली सभी गाडियों की चेकिंग की ।जिससे जिले के सभी सर्किल, थाना, ओ.पी. रात दिन इस काम में जुटी पड़ी है । शायद आप भरोसा नहीं कर रहे हों तो दिन या रात आप अगर सड़कों पर वाहन चला रहे हैं तो संभाल जाऐं, आपकी गाड़ी सघन जांच के बाद हीं आगे जा पाऐगी । इतना हीं नहीं बेतरतीव तरिकों, बिना जरुरी कागजात या हेलमेट के बिना रोड पर चलने बाले बाईकर्स भी किशनगंज पुलिस के निशाने पर हैं ।
गौरतलब है कि किशनगंज के एस.पी. कुमार आशीष पुलिस मुख्यालय से निर्गत आदेश और निर्देशों का कड़ाई से पालन कराते स्वयं इसका औचक निरीक्षण करने में कोताही नहीं बरतते हैं । ऐसी परिस्थितियों के अनुपालन से च़ोरी के कई बाईकों के साथ शातिरों की गिरफ्तारियां किशनगंज पुलिस की उपल्धियों में शामिल होती जा रही है ।
बीते दिन जहाँ एस पी के नेतृत्व में किशनगंज आदर्श थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने चेकिंग अभियान चलाकर कर कई बाईक चोरों सहित चोरी के बाईकों को जब्त किया है तो भारत नेपाल की सीमा से सटे बीबीगंज पुलिस ने भी चोरी की बाईक जब्त कर ली है । इतना तो तय है कि एसपी का सफल नेतृत्व और किशनगंज पुलिस की सतर्कता से जहाँ एक वर्ष में लंवित कांडों का ग्राफ नीचे उतरा है । वहीं गिरफ्तारियों, कूर्की जब्ती, वारंटियों की धर पकड़ का औसत काफी कम हुआ है तो दूसरी और बड़ी मात्रा में शराबों की जब्तिया, मवेशी तस्करियों पर नकेल, अग्नेयास्त्रों की धर पकड़, विभिन्न तरह की दंडराशियों का कड़ोड़ों में वसूली किशनगंज के तवारिख में दिन व दिन नई इवारतें लिखने में अपनी कामयावी की मिशालें पेश करती जा रही है । जिससे पुलिस-पब्लिक एकता एवं आपसी तालमेल असमाजिक तत्वों और अपराधियों के छक्के छुड़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाती दिख रही है ।