आयोजन को लेकर काॅलेज प्रशासन कि सारी तैयारी पुरी ⇒ तरंग प्रतियोगिता आयोजन में बीएनएमयू क्षेत्राधीन के सभी कॉलेजों के पांच सदस्यीय छात्र-छात्राएं भाग लेंगे
प्रिंस कुमार मिठ्ठू संवाददाता बिहारीगंज, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत यूभीके कॉलेज कड़ामा में 23 और 24 अगस्त को बीएनएमयु स्तरीय तरंग प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर यूभीके काॅलेज प्रशासन ने सारी तैयारी पुरी कर ली है। आयोजन की सफलता हेतु विश्वविद्यालय क्रीड़ा उप सचिव डॉ शंकर मिश्रा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। युभीके काॅलेज कड़ामा में आयोजित तरंग प्रतियोगिता 2019 के आयोजन में बीएनएमयू क्षेत्राधीन सभी कॉलेजों के पाँच सदस्यीय उत्कृष्ट छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
मालूम हो कि बीएनएमयु कुलपति अवध किशोर राय के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग द्वारा सभी अंगीभूत एवं संबंधन प्राप्त महाविद्यालयों के प्रतिभागियों का बीएनएमयु के अधिकारियों द्वारा चयन किया जाना है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित छात्र छात्राएँ बीएनएमयु के तरफ से राज्य स्तर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना में होने वाले तरंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। छात्राओं के लिए महिला छात्रावास एवं छात्रों के लिए बॉयज हॉस्टल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
आयोजन समिति के निर्देशक इंजीनियर सिप्पू कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में माइम, वन एक्ट प्ले, स्कीट्स, मिमिक्री, स्ट्रीट प्ले, विधा में छात्रों का चयन बीएनएमयु के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान इंजीनियर सिप्पू झा ने कहा कि हर हाल में बीएनएमयु के चयनित छात्र छात्राएँ के टीम द्वारा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना में परचम लहराना हमारा लक्ष्य है। जिसमें सभी महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीड़ा विभाग की सक्रियता की अपेक्षा है।