सुपौल : पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र की अंत्येष्टि में मुख्यमंत्री के सामने ही फेल हुई बिहार पुलिस की 22 राइफल

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : बिहार पुलिस हमेशा से अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए जानी जाती है । बुधवार को भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब बिहार पुलिस के जवानों ने एक साथ 22 बंदूकें से सलामी देने के लिए फायरिंग किया तो किसी की बंदूक से फायरिंग नहीं हुई । बिहार पुलिस की 22 राइफल फेल कर गईं वो भी पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र की अंत्येष्टि में । खास बात ये रही की पुलिस की ये बेईज्जती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही हुई ।

देखें वीडियो :   


बात दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा की सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड स्तिथ में उनके पैतृक गांव बलुआ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो रहा था   । इस दौरान शव को सलामी देने पहुंचे पुलिस वालों ने जब फायरिंग किया तो किसी की बंदूक नहीं चली । जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम के सम्मान में उनको 22 बंदूकों से सलामी दी जानी थी लेकिन एक भी बंदूक से गोली नंही चली ये पूरी घटना सीएम नीतीश कुमार के सामने हुई ।

Sark International School

Spread the news
Sark International School