मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के अंतर्गत दिग्घी पंचारत के वार्ड एक निवासी ग्रामीण चिकित्सक संदीप झा हत्या कांड में अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कराया गया है। मृतक के भाई भ्रमर झा के आवेदन पर थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है।
बता दें कि शनिवार की रात मुरलीगंज से घर लौटने के क्रम में साढ़े नौ विषहरी स्थान से दक्षिण अज्ञात अपराधियों ने संदीप झा को गोली मारी थी। इसके बाद राहगीरो के सूचना पर परिजनों ने उनको घायल अवस्था में पीएचसी पहुंचाया। जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से पत्नी, बच्चे, बुढी मां समेत परिवार के सभी सदमे में है। घर में मातमी सन्नाटा छा गया है। गाँव का माहौल गमगीन हो गया है।
बताया गया कि संदीप झा सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। ग्रामीण चिकित्सक के रूप में उनकी एक अलग पहचान थी। परिवार वालों का कहना था कि किसी से कोई आपसी विवाद नहीं था। चार भाई में सबसे बड़े संदीप झा थे। इस घटना से गाँव में तरह तरह की चर्चा हो रही हैं। लोग कई बिन्दुओ से जोड़ रहे हैं। अब पुलिसिया अनुसंधान के बाद हीं हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा। सूत्रों के अनुसार संदीप झा के मोबाइल काॅल डिटेल जांच में हत्या का कारण स्पष्ट होने की बात कही जा रही है। बहरहाल पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि मृतक के भाई भ्रमर झा के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। हत्या के कारण ढुंढने के लिए विभिन्न बिन्दुओ पर छानबीन की जा रही है।
वहीं रविवार की शाम सांसद दिनेशचन्द्र यादव, मंत्री रमेश ऋषिदेव, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, हरिपुर कला मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी सहित सहित कई जनप्रतिनिधियों ने संदीप झा के घर पहुंचकर परिजनों को संतावना दिया। हत्या मामले का कड़ी निंदा की।
सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने कहा कि पुलिस कप्तान से बात हुई है। जल्द से जल्द मामले की खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं परिजनों ने हत्या के बाद से खुद को असुरक्षित महसूस करने की बात की। सांसद ने सुरक्षा का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने सांसद से मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग की है।