मधेपुरा : चौसा प्रखंड में भी देशभक्ति के जज्बे साथ तिरंगे को दी गई सलामी

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार  : प्रखंड क्षेत्र में 73 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में शान से राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया । लिहाजा संपूर्ण प्रखंड देशभक्ति के रंग में डूब गया।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख शंभू प्रसाद यादव ने झंडा फहराया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में चिकित्सा पदाधिकारी विमल कुमार, चौसा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष धनेश्वर मंडल, राजस्व कचहरी में अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, कांग्रेस कार्यालय में शंभू सिंह, गांधी पुस्तकालय में विनोद आजाद ने ध्वजारोहण किया गया

जबकि जनता हाई स्कूल में एचएम दयानंद यादव, बीआरसी में रामप्रकाश कुमार रेणु, मध्य विद्यालय चौसा में प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान, कन्या मध्य विद्यालय में एचएम विजय पासवान, लालजी साह म.वि लौआलगान में प्रधानाध्यापक प्रमोद पासवान, मध्य विद्यालय बड़ी बढौना में गौतम गुप्त, मध्य विद्यालय फुलौत में कृष्ण गोपाल पासवान, चौसा पश्चिमी पंचायत में मुखिया रूबी देवी, सरपंच श्रीमती देवी, चौसा पूर्वी पंचायत में मुखिया कुमारी माला, लोजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मनौवर हुसैन, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रेणु देवी, बाबा विशु राउत महाविद्यालय में प्राचार्य उत्तम कुमार ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी।

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई । जिसमें महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा की झांकी आकर्षक थी।


Spread the news
Sark International School