मुजफ्फरपुर : सरकार की रणनीति उन सभी नागरिकों को सशक्त बनाने की रही है जो तुलनात्मक रूप से वंचित है -मंत्री

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : बिहार सरकार ने प्रदेश में न्याय के साथ विकास की अवधारणा के तहत साझा कार्यक्रम का संकल्प दोहराते हुए बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने के उद्देश्य से सुशासन का कार्यक्रम निर्धारित किया है । इसके तहत सरकार कई नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमो के माध्यम सेआम आवाम के आर्थिक,सामाजिक औऱ शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखते हुए कृतसंकल्पित हो कार्य कर रही है।

उक्त बात गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सिकंदरपुर स्टेडियम में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री श्याम रजक ने ध्वजारोहण के बाद स्टेडियम में मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार उच्च विकास दर को हासिल करने में समावेशी विकास के लक्ष्य के साथ समझौता नही किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की रणनीति उन सभी नागरिकों को सशक्त बनाने की रही है जो तुलनात्मक रूप से वंचित है और हाशिये पर है।

इसके पूर्व 09 बजे सुबह माननीय मंत्री  मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं अन्य वरीय पदाधिकारियो ने उनका स्वागत किया। वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने परेड में शामिल विभिन्न प्लाटून का मुआयना करवाया । तत्पश्चात मंत्री  ने तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। उनके साथ उपस्थित तमाम वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियो ने भी आम जनता के साथ तिरंगे को सलामी दिया। मंत्री ने आजादी के लड़ाई में मुजफ्फरपुर के शहीदों को नमन किया और उनके शहादत को सलाम करते हुए उनकी कुर्बानियों को याद की। उनके द्वारा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया साथ ही मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2019 में ऊंच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वही परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटून भी सम्मानित किए गए। प्लाटून no 01 एस एस बी एवं प्लाटून नंबर 04 जिला बल पुरुष को क्रमशः प्रथम और द्वितीय तथा प्लाटून no 10 एन सी सी -32 बिहार बटालियन बीबी कॉलेजियट को तीसरा तथा प्लाटून no 11 राजकीय अम्वेदकर आवसीय विद्यालय ,राजवाड़ा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

मुख्य समारोह स्थल पर जिला सत्र न्यायाधीश, आई जी, मुजफ्फरपुर, आयुक्त मुजफ्फरपुर, डीआईजी मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी, एसएसपी, सिटी एस पी, के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी और मेयर मुजफ्फरपुर, जिला परिषद अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School