सुपौल : आपसी सौहार्द के बीच छातापुर प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया बकरीद का त्यौहार

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र में कुर्बानी का त्योहार बकरीद शांति पूर्ण और आपसी सौहार्द के बीच मनाया गया। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत के ईदगाह व मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की। ईदगाह स्थल पर जुटी भीड़ के कारण मेला सा नजारा था। त्याग व बलिदान के रूप में मनाये जाने वाले इस पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में चहल पहल देखी गयी।

इस अवसर पर मुस्लिम धर्मालम्बियों ने घिवहा पंचायत के चकला गांव, रामपुर, माधोपुर, चुन्नी, सोहटा, कटहारा, मधुबनी, झखाड़गढ आदि पंचायतो के ईदगाहों में नमाज अदा कर लोगो को बधाई दी। इस मौके पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए ईदगाह एव मस्जिद के पास दंडाधिकारी सहित पुलिस जवानों को तैनात किया गया था।शांति व्यवस्था की निगरानी खुद अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर, अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह, आरडीओ अजित कुमार सिंह ने विभिन्न पंचायतों के का दौरा करते हुए नमाजियों से मिलकर मुबारकबाद दिया ।

इस मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया मो हासिम, रामटहल भगत, माधोपुर मुखिया सरयुग प्रसाद मंडल, खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी, गायत्री देवी,  गुलाम मुस्तुफा उर्फ बिस्मिल्लाह अंसारी, मो सद्दाम हुसैन, गुड्डू खान आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School