
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जिले में बदत्तर बिजली व्यवस्था से आक्रोशित जाप छात्र परिषद द्वारा शनिवार को बिजली बोर्ड के आगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू व जाप छात्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने की।
मौके पर जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल व वरिष्ट जाप नेता रविन्द्र सिंह यादव ने कहा कि तीन माह में जिले में बिजली व्यवस्था बद से बदत्तर हो चुकी है, हल्की हवा चलते ही बिजली व्यवस्था में फॉल्ट आ जाती है और बिजली सेवा बाधित कर दिया जाता है। इसके बाद उस फॉल्ट को ठीक करने के लिए दो से तीन घंटों बिजली बाधित रखा जाता है। इस बिजली व्यवस्था के कारण पूरे जिले में आमलोगों को परेशानी होने के कारण कई कार्यालय का कार्य ठप्प हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं लाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वीडियो :