मधेपुरा : 199 लीटर जब्त किए गए देशी विदेशी शराब का विनष्टीकरण 

Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : आदर्श थाना परिसर उदाकिशुनगंज में शुक्रवार को अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र से जब्त किए गए देशी विदेशी शराब का विनष्टीकरण एसडीएम एस. जेड. हसन की निगरानी में किया गया।

बिहारीगंज, चौसा, पुरैनी एवं आलमनगर थाना क्षेत्र से बरामद किए गए कुल 199 लीटर देशी महुआ एवं 750 एमएल की एक अंग्रेजी जब्त शराब को एसडीएम एस. जेड. हसन एवं एक्साइज इंस्पेक्टर भिखारी कुमार की उपस्थिति मे विनष्टीकरण किया गया। इस संबंध में एसडीएम एस जेड हसन ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न थाना बिहारीगंज से 92 लीटर, चौसा से 25 लीटर, पुरैनी से 3 लीटर एवं आलमनगर 79 लीटर जब्त बरामद देसी महुआ शराब को नष्ट किया गया। इस दौरान सैकड़ों देसी महुआ शराब की पॉलीथिन के साथ कई गैलेन देशी शराब भी जमीन में गड्ढे खोदकर बहा दी गई।

मौके पर थानाध्यक्ष बीडी पंडित, रविकांत कुमार, धनेश्वर मंडल, सुबोध यादव, राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Spread the news