मधेपुरा/बिहार : अब मदरसों में हिंदी, उर्दू के साथ-साथ विज्ञान विषयों की भी तालीम बच्चों को मिल सकेगी। इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर मदरसों में विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। मानव संसाधन विकास विभाग के प्रिंसिपल अकाउंट ऑफिसर डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी के आदेश के आलोक में मदरसों में तीन-तीन विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इसके तहत विज्ञान शिक्षकों के लिए बैचलर ऑफ साइंस या उसके समकक्ष योग्यता रखी गई है। इस बाबत मदरसा जलाल बख्श दीनी दर्शगाह रहटा, उदाकिशुनगंज के प्रबंध समिति के सचिव मोहम्मद उसमान गणी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी की तीन विज्ञान शिक्षको के लिए रिक्ति है, इच्छुक अभ्यर्थी अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र के साथ 16 अगस्त तक मदरसा के प्रधान या प्रबंध समिति के सचिव को आवेदन जमा कर सकते है । आवेदको का इन्टरव्यु 10 सितम्बर को 10 बजे दिन से 3 बजे दिन तक होगी और अधिक जानकारी हेतु मदरसा जलाल बख्श दीनी दर्शगाह रहटा से प्राप्त कर सकते है।