दरभंगा : कलयुग में रिश्ते की अहमियत लगभग समाप्त, मालिकाना हक़ को लेकर साले बहनोई के बीच मारपीट

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : इस कलयुग में रिश्ते की अहमियत लगभग समाप्त हो चुका है। आज की घटना कुछ ऐसी ही प्रतीत होती है। मालिकाना हक़ को लेकर साले और बहनोई के बीच ज़बरदस्त मारपीट हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के मुड़िया में गैस गोदाम के मालिकाना हक को लेकर लोआम गांव निवासी मोहम्मद तौकीर अपने बहन और बहनोई के नाम से मुड़िया में गैस एजेंसी चला रहा था।

इस बीच गैस एजेंसी और गोदाम पर तौकीर के बहनोई व मुड़िया गांव निवासी मोहम्मद तनवीर ने दावा कर दिया। तनवीर का कहना था की गैस एजेंसी और गोदाम मेरे और मेरी पत्नी के नाम से संचालित है। अब इसे अपनी देखरेख में चलाएंगे लेकिन उसके साला का कहना था इस गैस एजेंसी के लाइसेंस में और गोदाम के निर्माण में हमारा लाखों का खर्च है। इसलिए इस पर मेरा अधिकार बनता है। गैस एजेंसी के दावे की विवाद के बीच बहनोई ने अपने समर्थकों के साथ गोदाम में ताला लगा दिया जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हुई। लोगों के जुटने से पहले साला तौकीर को खदेड़ दिया गया। उसका इस क्रम में देसी कट्टा वहां गिर गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी कट्टा बरामद कर तौकीर के स्टाफ सरयुग चौपाल को गिरफ्तार कर लिया। भालपट्टी सहायक थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।


Spread the news