कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता पंचायत स्थित बहियार में सोमवार की शाम 61वर्षीय बुजुर्ग महिला पर देवरानी ने धारदार कचिया से हमला कर हत्या कर दी । हत्या के आरोपी देवरानी को मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रौता पंचायत के वार्ड नंबर 13 के निवासी कपिल देव यादव की 61 वर्षीया पत्नी मनियां देवी बहियार में काम कर रही थी। भूली यादव की 55 वर्षीय पत्नी सीता देवी बहियार में किसी को नहीं देख कर जेठानी मनिया देवी पर धारदार कचिया से हमला कर कचिया के नोक से चेहरे व गले में नोक तबतक भोंकती रही जब तक कि मनिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत नहीं हो गई। हालांकि जेठानी मनियां देवी ने अपने बचाव में कचिया से देवरानी का हाथ तथाा ऊँगली काट डाली। वहीँ बहियार में बगल में गांव के ही बासुदेव ऋषिदे की पत्नी वोकिया देवी ने देवरानी से जेठानी को छुड़ानेे का प्रयास की। परंतु देवरानी के कद काठी मजबूत रहने के कारण जेठानी को बचाने में उक्त महिला असफल हो गई। इस बीच बोकिया देवी दौड़कर मृतक केेे परिजन के घर पर आकर घटना की सूचना दी । इसी दौरान हत्या आरोपी देवरानी अपने घर पहुंच कर अपने शरीर को साफ सफाई कर दूसरा कपड़ा व चुडी पहन कर घटनास्थल पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंचे कुमारखण्ड पुलिस जमादार आदित्य शर्मा पुलिस फोर्स के साथ जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ किया तो हत्याा करने की बात स्वीकार कर लिया। फिर क्या था पुलिस ने हत्या आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया ।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, जमादार संजीव कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है । मृतिका केे पुत्र सुबोध कुमार एवं पति कपिल देव यादव ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व भी मृतका को डायन कहने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था। परंतु गांव के पंचों ने दोनों पक्षों को मेल मिलाप करा कर मामले को रफा-दफा करा दिया था।
इधर कई माह से आरोपित महिला के पति भोली यादव, सीता देवी विवेक कुमार रूपेश कुमार सहित अन्य हत्या कर देने की धमकी दे रहे थे । थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है और मृतक के परिजन से आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।