वैशाली : बाढ, सुखार सहित अन्य मसले पर मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Sark International School
Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता मंत्री पथ निर्माण विभाग बिहार नंदकिशोर यादव के द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से बाढ  एवं सुखार तथा जल जीवन एवं हरियाली विषयो पर चर्चा की गई।

 सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने बुक देकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित बिहार विधानसभा सदस्य राजापाकर शिवचंद्र राम सहित जनप्रतिनिधियों का  स्वागत किया।

   बैठक की शुरुआत वर्षा मापक यंत्र एवं वर्षा पात से हुई। सभी जिलों के विभिन्न प्रखंडों में बरसा पात की स्थिति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया ।

   संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा नाव एवं उनके चालक  के मोबाइल नंबर, लाइफ जैकेट, सत्तू चूड़ा ,किरासन तेल एवं महा जालो की उपलब्धता, गोताखोरों एवं एन सी आर एफ की उपलब्धता, मानव दवा, पशु दवा एवं चारे की उपलब्धता पर प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। इसके अलावा शरण स्थलों की पहचान एवं सूची का निर्माण की जानकारी दी गई। गंगा एवं गंडक नदी के तटबंध बंधो कि  सुरक्षा हेतु गार्डो की तैनाती एवं कनीय अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी सड़कों की मरम्मती कार्य की गई है।

 बाढ़ आपदा के नोडल  पदाधिकारी के रूप में ऑफर समर्था को नामित किया गया है जिले में आपातकालीन संचालन केंद्र की भी स्थापित किया गया है सरण स्थलों के कण में जिले में कुल 54 स्थलों को चिन्हित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के कुल  87181 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 53218 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। सुखार से फसल भरपाई हेतु निबंधन ऑनलाइन चलाया जा रहा है, स्वास्थ्य अभियंता विभाग के द्वारा बताया गया कि डीजे में कुल 25985 नलकूप है जिनमें 625 कार्यरत नहीं है जिसे हटाने का निर्देश दिया गया। प्रभारी मंत्री को बताया गया कि जिले में तीन लाख से अधिक घरों में नल जल के तहद जल उपलब्ध कराया गया।

   प्रभारी मंत्री ने उक्त अगामी 9 अगस्त को  आरंभ होने वाली जल जीवन एवं हरियाली मिशन में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने की बात कही।

 बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सरपंच एवं आमोद को निराला एवं सदस्य बिहार विधानसभा शिवचंद्र राम के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रभारी मंत्री ने मांगा।

 प्रभारी मंत्री ने जल संचयन हेतु निर्देश दिया कि कुछ तालाबों नहरों की गुराही एवं चारों तरफ वृक्षारोपण करने के कार्य तय सीमा में पूरी की जाए। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु दबाव एवं पशु चारे की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

विधायक शिवचंद्र राम के लगाए गए हैं आपदा क्षति पूर्ति के आरोप के जवाब में जिला पदाधिकारी से सदस्य को आपदा के तहत प्राप्त आवेदनों को निष्पादन की स्थिति से अवगत कराया गया।

 इस बैठक में जनप्रतिनिधि के अलावा जिला मंडल एवं प्रखंड स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के उपरांत मंत्री के द्वारा जिला वन महोत्सव के उपलक्ष मेंस्थानीय मैदान कॉलेज और एजुकेशन मैनेजमेंट में वृक्षारोपण किया गया।


Spread the news
Sark International School