दरभंगा : मनीगाछी शिक्षक शिक्षिकाओ ने सरकार से सात सूत्री की मांग को लेकर मुँह पर काली पट्टी बांध किया धरना प्रदर्शन

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : आज बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अपनी सात सूत्री मांग को लेकर प्रखण्ड, नियमित,पंचायत, टीईटी शिक्षक एव शिक्षिकाओ ने मुँह पर काली पट्टी बांध कर बिहार सरकार के विरूद्घ संघ अध्यक्ष आदित्य कुमार तिवारी नेतृत्व धरना-प्रदर्शन किया। जिसका संचालन संघ सचिव अमित कुमार ने की। शिक्षक एव शिक्षिका ने मुख्य सड़क पर जुलूस निकाल कर आक्रोशपुर्ण जमकर नारेबाजी करते हुये प्रखण्ड मुख्यालय पर पहुँचकर धरना स्थल में तब्दील हो गया।                 धरना स्थल पर सुरेश कुमार साफी,भोगेंद्र ठाकुर,मनीष कुमार सुमन,इन्द्र मोहन सिंह,शोभा कुमारी,दिलीप कुमार मंडल,रेखा कुमारी,मोहन ठाकुर,भावेश कुमार साफी,पुरूषोत्तम कुमार,सीमा कुमारी सहित अन्य वक्तओ ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षाको को पुराने शिक्षाको की तरह वेतनमान,सेवा शर्त,पेंशन,अनुकम्पा,गुरूप बिमा,भविष्य निधि,ग्रेडपे 2.57 गुणा एव परिवहन का लाभ दिया जाये साथ ही उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को राज्य स्तर पर बिहार विधानसभा के समक्ष अपने मांग को शान्तिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे शिक्षाको पर सरकार ने प्रशासनिक तन्त्र के बल पर मारपीट और गिरफ्तारी भी की गई है। सरकार के तरफ से जबतक हमलोगो की मांग पुरी नही किया जाऐगा तबतक आन्दोलन करते रहेंगे।

सभी शिक्षक ने मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय को सात सूत्री मांग पत्र सोपा गया। इस दौरान अरूण कुमार यादव,नारायण यादव,गोपाल कुमार राम,मो० मसीहउज्जमा,यामुन महतो,चुनचुन महतो,रामकुमार पजियार,शिवकुमार,राकेश कुमार मिश्र सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थी।


Spread the news