दरभंगा/बिहार : डीआईजी दरभंगा ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि क्षेत्र के तीनों जिलों में पिछले एक सप्ताह में 126 अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। दरभंगा जिले में 2835 लीटर, मधुबनी जिले में 912 लीटर, समस्तीपुर में 1390 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया। प्रक्षेत्र के दरभंगा जिले में 22 मुख्य आरोपी सहित 230 आरोपी, मधुबनी जिले में 8 मुख्य आरोपी सहित 123 आरोपी एवं समस्तीपुर जिले में 2 मुख्य आरोपी सहित 125 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा के यातायात नियमों के उल्लंघन में दरभंगा जिले में 2 लाख 45 हजार, मधुबनी जिले में 41 हजार 3 सौ, समस्तीपुर जिले में 76 हजार 4 सौ रुपए जुर्माना के रूप में वसूली की गई। वहीं 30 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, 1 कार, 1 बस, 1 पिकअप, 1 टाटा सूमो, 1 टाटा मैजिक, 2 साइकिल, 25 किलो पंप सेट, 1 केलकुलेटर, 1 गेसिंग चार्ट पेपर, 1720 बोतल नकली पैराशूट नारियल तेल, 810 टीन सरसों तेल, 820 पीस सरसों तेल का खाली बोतल, 1050 खाली बोतल, 40 स्टीकर को जप्त किया गया। वहीं 350 ग्राम गांजा, 7 मोबाइल, 3 चांदी का सुपारी, 5 पत्ता चांदी का पान बरामद किया गया है।